रानी मधुमक्खी-honey bee
रानी मधुमक्खी- एक छत्ते मे 20 से 60 हज़ार मादा मधुमक्ख़ियां और करीब
100 नर मधुमक्ख़ियां तथ एक रानी मधुमक्ख़ि होती है। रानी मधुमक्खी पैदा
नही होती बल्कि यह बनाई जाती है।
100 नर मधुमक्ख़ियां तथ एक रानी मधुमक्ख़ि होती है। रानी मधुमक्खी पैदा
नही होती बल्कि यह बनाई जाती है।
रानी मधुमक्खी की उम्र 5 साल तक की हो सकती है यह छत्ते की एक आकेली
ऐसी मेंबर होती है जो अंडे देती है। यह गर्मियों माय बहुत बिज़ी हो जाती है
क्यो की छत्ते मे मधुमक्खियों की तदात बहुत बढ जाती है।
ऐसी मेंबर होती है जो अंडे देती है। यह गर्मियों माय बहुत बिज़ी हो जाती है
क्यो की छत्ते मे मधुमक्खियों की तदात बहुत बढ जाती है।
येक ज़िंदगी मे एक ही बार सेक्स करती है और अपने अंदर इतने स्पर्म इकठ्ठा
कर लेती है की उसी से पूरी ज़िंदगी अंडे देती रहती है। यह पूरे दिन मे लगभग 2000 अंडे दे सकती है मतलब 45 सेकेंडमे एक अंडा।
कर लेती है की उसी से पूरी ज़िंदगी अंडे देती रहती है। यह पूरे दिन मे लगभग 2000 अंडे दे सकती है मतलब 45 सेकेंडमे एक अंडा।
ऐसे बनती है रानी मधुमक्खी
रानी मधुमक्खी एक खास तरह का केमिकल “फेरोमोन्स” निकलती रहती है।
जब यह मर जाती है तो इस केमिकल की सुगंध आणि बंद हो जाती है जिस
सेमधुमक्ख्यों को पता चल जाता है की या तो रानी मधुमक्खी मर गई है या फिर छत्ता छोड़ कर चली गई है।रानी मधुमक्खी के मरने पर पूरे छत्ते का विनाश हो सकता है क्यो की यदि ये मर गई तो नए अंडे कौन पैदा करेगा इसके मरने के बाद काम करने वाली मधुमक्ख्यों को 3 से 4 दिन मे कोशोकाओ का निर्माण कर के नई रानी मधुमक्खी तैयार करनी पड़ती है।
सेमधुमक्ख्यों को पता चल जाता है की या तो रानी मधुमक्खी मर गई है या फिर छत्ता छोड़ कर चली गई है।रानी मधुमक्खी के मरने पर पूरे छत्ते का विनाश हो सकता है क्यो की यदि ये मर गई तो नए अंडे कौन पैदा करेगा इसके मरने के बाद काम करने वाली मधुमक्ख्यों को 3 से 4 दिन मे कोशोकाओ का निर्माण कर के नई रानी मधुमक्खी तैयार करनी पड़ती है।
शहद हजारो साल तक भी खराब नही होता यह एक मात्र ऐसा फूड है जिसके अंदर ज़िंदगी जीने के लिए सभी आवश्यक चीजे पाई जाती है।शहद में विटामिन ए, बी, सी, आयरन, कैल्शियम, सोडीयम फास्फोरस, आयोडीन पाए जाते हैं। रोजाना शहद का सेवन शरीर में शक्ति, स्फर्ति, और ताजगी पैदाकर रोगों से लड़ने की शक्ति भी बढ़ाता है। इस आर्टिक्ल को पूरा पढ़ने के लिए नीचे click करे ...
इसके लिए काम करने वाली मधुमक्खियां (वो मधुमक्खियां जो फूलो से रस लाने
और शहद बनाने का काम करती है) मौजूदा क्वीन अंडे को फर्टिलाइज करके मोम की 20 कोशिकाए तैयार करती है फिर युवा नर्स मधुमक्खिया क्वीन के लार्वा से तैयार एक विशेस भोजन जिसे रॉयल जैली कहा जाता है की मदद से मोम के अंदर कोशिकाए निर्मित करती है,यह प्रक्रिया तब तक जारी रहती है जब तक कोशकाओ की लंबाई 25mm तक न हो जाए, निर्माण की प्रक्रिया के 9 दिन बाद यह कोशिकाए मोम की परत सेपूरी तरहा ढक जाती है आगे चल कर इसी रानी मधुमक्खी तैयार होती है।
और शहद बनाने का काम करती है) मौजूदा क्वीन अंडे को फर्टिलाइज करके मोम की 20 कोशिकाए तैयार करती है फिर युवा नर्स मधुमक्खिया क्वीन के लार्वा से तैयार एक विशेस भोजन जिसे रॉयल जैली कहा जाता है की मदद से मोम के अंदर कोशिकाए निर्मित करती है,यह प्रक्रिया तब तक जारी रहती है जब तक कोशकाओ की लंबाई 25mm तक न हो जाए, निर्माण की प्रक्रिया के 9 दिन बाद यह कोशिकाए मोम की परत सेपूरी तरहा ढक जाती है आगे चल कर इसी रानी मधुमक्खी तैयार होती है।
यह 5-6 दिन की होते ही सेक्स करने के लायक हो जाती है। यह नर मधुमक्खी
को आकार्सित करने के लिए हवा मे “pheromone” नाम का केमिकल छोड़ती
है जिस से नर भागा चला आता है और दोनों हवा माय सेक्स करते है।
को आकार्सित करने के लिए हवा मे “pheromone” नाम का केमिकल छोड़ती
है जिस से नर भागा चला आता है और दोनों हवा माय सेक्स करते है।
रानी मधुमक्खी की उम्र 5 साल तक की हो सकती है यह छत्ते की एक आकेली
ऐसी मेंबर होती है जो अंडे देती है। यह गर्मियों माय बहुत बिज़ी हो जाती है
क्यो की छत्ते मे मधुमक्खियों की तदात बहुत बढ जाती है।
ऐसी मेंबर होती है जो अंडे देती है। यह गर्मियों माय बहुत बिज़ी हो जाती है
क्यो की छत्ते मे मधुमक्खियों की तदात बहुत बढ जाती है।
येक ज़िंदगी मे एक ही बार सेक्स करती है और अपने अंदर इतने स्पर्म इकठ्ठा
कर लेती है की उसी से पूरी ज़िंदगी अंडे देती रहती है। यह पूरे दिन मे लगभग
2000 अंडे दे सकती है मतलब 45 सेकेंड मे एक अंडा।
कर लेती है की उसी से पूरी ज़िंदगी अंडे देती रहती है। यह पूरे दिन मे लगभग
2000 अंडे दे सकती है मतलब 45 सेकेंड मे एक अंडा।
एक छत्ते मे दो रानी मधुमक्खी नही रह सकती है यदि रहेंगी भी तो वो एक
दूसरे से दोस्ती करने की बजाय एक दूसरे पर हमला करना जादा पसंद करती है,
और यह तब जारी रहता है जब तब एक की मौत न हो जाए।
दूसरे से दोस्ती करने की बजाय एक दूसरे पर हमला करना जादा पसंद करती है,
और यह तब जारी रहता है जब तब एक की मौत न हो जाए।
*क्या आप भी करते हो चीनी (shugar) का सेवन..*😱😦
*यदि हा तो आज से ही... और अभी चीनी खाना कर दो बंद*
*👉 ये वीडियो देखने के बाद आप इस चीनी से नफरत करने लगेंगे जब आपको पता चल जाएगा की यह चीनी शरीर के लिए कितनी खतरनाक है ❌*
👉👉https://youtu.be/ZuPhaLBs0H4
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा ? नीचे कमेंट करके जरूरु बताना। और इस जानकारी (article) को जादा से जादा लोगो तक शेर करे ताकि उन तक भी यह पहुच सके।
और यदि आपके पास भी कोई motivational story , या कोई भी ऐसी ज़रूरी सूचना जिसे आप लोगो तक पाहुचना चाहते हो तो वो आप हमे इस मेल
(mikymaurya123@gmail.com) पर अपमा नाम और फोटो सहित send कर सकते है । उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहा पर पोस्ट किया जाएगा जितना अधिक ज्ञान बाटोगे उतना ही अधिक ज्ञान बढेगा। धन्यवाद.
No comments