apple benefits | seb khane ke 20 चमत्कारी fayde
apple benefits- सेब न सिर्फ हमे बीमारियों से बचाता है बल्कि चेहरे की खूबसूरती को भी बढ़ाता है . सेब में उपस्थित phytonutrients और एंटीऑक्सीडेंट कैंसर,
मधुमेह, हृदय रोग, ब्लड प्रेशर जैसे रोगों के खतरे को कम करने में मदद करते है। यदि
सेब को प्रतिदिन खाया जाए तो यह डॉक्टर पर होने बाले खर्चो को बचा सकता है।
आपने भी कहावत सुनी होगी ‘एन एप्पल ए डे, कीपस द डॉक्टर अवे’. An apple a day
keeps the doctor away यानी हर दिन एक सेब खाने से आप तमाम बीमारियों से दूर रहते
हैं. विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर सेब का सेवन आपको सेहतमंद बनाने के साथ ही आपकी पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है.
सेब के सेवन से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. आगे हम आपको बताएंगे सेब का सेवन शरीर के लिए किस तरह लाभकारी रहता है.
चलिए जानते है सेब खाने के ज़बरदस्त फायदे
apple benefits for brain
सेब में यह शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट ! कॉर्नेल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं (Cornell University researchers) द्वारा 2004 में किए गए एक पशु अध्ययन के दौरान
ऑक्सीडेटिव तनाव के खिलाफ मस्तिष्क की कोशिकाओं की रक्षा करने के लिए पाया गया था।
सेब में क्वेरसेटिन के विशेष स्तर होते हैं वैज्ञानिकों का मानना है कि क्वेरसेटिन ब्लॉक मुक्त कणों को रोकता है, जो मस्तिष्क की कोशिकाओं में पाए जाने पर नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
सेब की त्वचा में क्वरसेटिन के बहुमत के साथ-साथ अन्य लाभकारी एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, इसलिए यह अनुशंसा की जाती है कि लोग इसके सभी लाभों को पुनः प्राप्त करने के लिए पूरे सेब खाएं।
सेब स्मृति हानि से बचाने और स्ट्रोक की घटना को कम करके मस्तिष्क को बढ़ावा देता है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के जर्नल स्ट्रोक में छपे एक 2013 के शोध अध्ययन में पाया गया कि आहार फाइबर की प्रत्येक 7 ग्राम वृद्धि ने पहली
बार स्ट्रोक का जोखिम 7 प्रतिशत कम कर दिया। एक बड़े आकार के सेब में 5 ग्राम आहार फाइबर होता है। हमारे ब्लॉग पर सेब और दिल के स्वास्थ्य के बारे में और पढ़ें।
- मोटापा कम करें (apple benefits to weight loss)
मोटे व्यक्ति को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं जैसे हृदय रोग, डायबिटीज, बीपी आदि शुरू होती हैं. सेब में पाया जाने वाला फाइबर मोटापे को कम करने में सहायक होता है,
जिससे व्यक्ति खतरनाक रोगों की चपेट में कम आता है. साथ ही इसमें पाए जाने वाले पौष्टिक तत्व शरीर को मजबूती देते हैं.
यहां click करे- माइग्रेन के घरेलू उपचार | Migraine home remedies treatment
यहां click करे- महिलाओं के वजन को कम करने के उपाय –Tips for weight lose of women in hindi
apple benefits
- कब्ज में दे राहत (apple benefits Constipation)
यदि आप कब्ज या गैस की समस्या से पीड़ित हैं तो सेब का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. सेब में पाया जाने वाला फाइबर पेट की कब्ज को धीरे-धीरे कम करता है. सेब का मुरब्बा भी कब्ज रोगियों के लिए लाभकारी है. कब्ज होने पर शरीर में कई रोग होने का खतरा बना रहता है.
दोस्तो सेब के सिरके के इतने ज़बरदस्त और चमत्कारी फायदे है की आपको कैसे बताऊ। सेब के सिरके यानि apple cider vinegar को english के short form के
रूप मे ACV भी कहा जाता है। दोस्तो इसकी मार्केट मे इतनी जादा डिमांड है की आप
सोच भी नहीं सकते । सेब का सिरका (ए.सी.वी.) वज़न को कम करने, शिशु रोग, त्वचा
रोग,skin beauty, बदहज़मी, लिवर डीटॉक्स ,यहा तक की कैंसर जैसे अन्य रोगों में
अपने अनगिनत फायदों के लिए काफी मांग में रहता है।(apple cider vinegar)ऐप्पल
साइडर विनेगर का एक घरेलू उपचार के रूप में एक लंबा इतिहास है, जिसका उपयोग
गले की खराश से लेकर वैरिकाज़ नसों तक हर चीज का इलाज करने के लिए किया जाता है।
[इस बात की पूरी जानकारी के लिए यहा click करे] ...
[click hear to more information]...
-apple cider vinegar benefits-uses for skin-for hair
- दांतों को स्वस्थ रखें (apple benefits for teath )
सेब में फाइबर होता है जिससे आपके दांत स्वस्थ रहते हैं. सेब का सेवन बैक्टीरिया और वायरस को दूर भगता है. साथ ही सेब से आपके मुंह में थूक की मात्रा बढ़ जाती है. सेब का सेवन करने से आपके दांत पायरिया रहित रहते हैं.

- हड्डियों को मजबूती दें (apple benefits for bones)
सेब में प्रचुर मात्रा में कैल्शिम पाया जाता है. इस कारण प्रतिदिन सेब का सेवन करने या इसका जूस पीने से हड्डियां मजबूत होती है. जिस व्यक्ति को की हड्डियां मजबूत होती हैं । कैल्शियम उन प्रमुख तत्वों मे से एक है जो दातों और हड्डियों को मजबूत बनाता है ,सेब कैल्शियम का एक अच्छा स्त्रोत माना जाता है ।
सेब मे मौजूद अधिक कैल्शियम ओस्टिओप्रोसीस और रुमेटोइड़ गठिया जैसी बीमारियो को रोकने मे मदद करता है । इसमे एंटीओक्सीडेंट भी मौजूद होते है जो न केवल हड्डियों को मजबूती प्रदान करते है बल्कि हड्डियों को टूटने से भी बचते है ।
सेब की त्वचा मे पाया जाने वाला फेविनाइल फ्लोरिजिन रजोनिवृत्ति से जूरी हड्डियों की समस्साया को भी रोकने मे मदद करता है , क्योकि यह सूजन और मुक्त कणो के उत्पादन को भी रोकता है जो की हड्डियों को नुकसान पाहुचते है ।

- दमा रोगियों के लिए गुणकारी (apple benefits for asthma patient)
सेब या सेब के जूस के सेवन से दमा रोगियों को बहुत फायदा मिलता है. विभिन्न शोधों से साफ हो चुका है कि सेब दमे के अटैक को रोकने में कारगर है. इसमें पाया जाने वाला फ्लेवोनोइड्स फेफड़ों को ताकतवर बनाता है.
शोध से भी यह भी साबित हुआ है कि जो लोग प्रतिदिन सेब का जूस पीते हैं उन्हें फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां बहुत कम होती हैं.

- पाचन तंत्र को मजबूत करें (apple benefits for Strengthen the digestive system)
सेब में पाया जाने वाला अल्कालिनिटी लीवर को शरीर के शोधन में मदद करता है. साथ ही सेब शरीर में मौजूद पीएच के स्तर को भी नियंत्रित करता है. जिससे व्यक्ति का पाचन तंत्र मजबूत होता है.
पाचन तंत्र मजबूत होने से उसमें रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है और वह स्वस्थ रहता है.

- कोलेस्ट्रॉल को कम करें (apple benefits for cholesterol)
बदलती जीवनशैली में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की समस्या आम होती जा रही है. इस कारण कम उम्र के बच्चे भी हृदय रोग का शिकार हो रहे हैं. सेब खाने या सेब का जूस पीने से बढ़ते कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को रोका जा सकता है.
चिकित्सक हृदय रोगियों के लिए उबला हुआ ज्यादा फायदेमंद बताते हैं.

- खूबसूरती बढ़ाए (apple benefits for skin and beauty)
सेब का सेवन करने से आपके चेहरे पर होने वाले काले और सफेद धब्बे कम हो जाते हैं. जिससे आपके चेहरे पर ग्लो आता है. साथ ही इसका प्रतिदिन सेवन करने से आपके शरीर में मौजूद अनावश्यक चर्बी धीरे-धीरे कम हो जाती है, जिससे आप आकर्षक लगने लगते हैं.

(apple benefits fir diabetes control)
सेब का सेवन शरीर में टाइप-2 मधुमेह के खतरे को कम करता है. इसमें मौजूद तत्व शरीर में ग्लोकूज की कमी को पूरा करते हैं. शरीर में प्रचुर मात्रा में ग्लोकूज रहने पर आपको इन्सुलिन लेने की जरूरत नहीं पड़ती.

apple benefits
- अल्जाइमर से बचाएं ( apple benefits for Alzheimer)
अल्जाइमर मस्तिष्क से जुड़ी खतरनाक बीमारी है. एक शोध में पाया गया है कि प्रतिदिन सेब का जूस पीने से अल्जाइमर की समस्या से जीवनभर बचा जा सकता है.
सेब के सेवन से मस्तिष्क की कोशिकाओं की रक्षा होती है, जिससे अल्जाइम होने का खतरा न के बराबर होता है.
apple benefits
- पथरी से बचाए (
गुर्दे में होने वाली पथरी से बचाव के लिए सेब का सेवन लाभदायक रहता है. यदि आपके पथरी हो भी गई है और आप प्रतिदिन सेब खाते हैं तो
आपको पथरी के कारण होने वाले दर्द में भी आराम मिलेगी. इसलिए पथरी रोगियों को चिकित्सक भी सेब खाने की सलाह देते हैं
- गठिया के लिए फायदेमंद है सेब – Apple benefits for Arthritis
सेब में मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा शरीर में, पानी और जोड़ो से निकलने वाले एसिड को नियंत्रित करता है। मैग्नीशियम गठिया और गठिया के लक्षणों को कम करने में लाभकारी होता है।
सेब में कैल्शियम भी अच्छी मात्रा में होते है जो मांसपेशियों की कमजोरी (Muscle weakness) को दूर कर उन्हें मजबूत बनाते है।

सेब खाने के 20 चमत्कारी फायदे
- सेब के फायदे त्वचा के लिए – Apple Benefits For Skin
एप्पल स्वादिष्ट और स्वास्थ के लिए लाभदायक होता है, इसका एक और लाभ हमारी त्वचा के लिए भी है। इसमें विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन बी, एंटीऑक्सिडेट जैसे पोषक तत्व शामिल हैं जो त्वचा के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते है।

- सेब खाने से होता है चर्म रोग ठीक – Apple benefits For Skin Infections

एप्पल के पेस्ट का उपयोग अल्सर, फोड़े आदि के इलाज में किया जाता है। सेब में उपस्थित विटामिन सी घावों को भरने में मदद करता है।
सेब फल का जूस नियमित रूप से लेने पर यह हमारी त्वचा कोशिकाओं को स्वस्थ करता है। सेबफल को खाने से स्किन प्रोब्लम्स को कम करने की क्षमता में वृद्धि होती है, यह सूजन और एक्जिमा को भी रोकने में मदद करता है।
- सेब और दूध के फायदे वजन कम करने – Seb Aur Doodh Ke Fayde
यदि आप सेब और दूध (Apple and milk) का एक साथ सेवन करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। सेब में उपस्थित फाइबर और दूध में उपस्थित प्रोटीन दोनों मिलकर शरीर में ग्लाइसेमिक इंडेक्स (Glycemic index) को कम करते हैं।

सेब के फायदे पाचन क्रिया को मजबूत करने में फायदेमंद होते हैं. सेब में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जिस कारण से पेट साफ़ रहता है.
ReplyDelete