Home Top Ad

ज़िंदगी बदल देने वाली -motivational thoughts in hindi

Share:



ऐसे   विचार (thoughts) जो आपकी  life बदल देगी ||

ज़िंदगी जीने का नज़रिया बदल देगी ||

आपके सोचने का नज़रिया  बदल देगी ||

motivational thoughts in hindi



motivationयानि  प्रेरणा  ही है हर कामयाबी का सबसे बड़ा राज़
दोस्तो कोई भी बड़ी सफलता या कामयाबी रातो रात नहीं मिल जाती उसके लिए दिन रात कड़ी मेहनत , और संघर्स करना पड़ता है तब जा कर कामयाबी की बुलंदिया हासिल होती है । हर बड़ी कामयाबी के पीछे बहुत बड़ा संघर्स छुपा होता है। लेकिन यह दिन रात संघर्स करने की ताकत आखिर मिलती कहा है उनको , “यह ताकत मिलती है उनको motivation से। प्रेरणा से ।



दोस्तो सफल इंसान की सफलता का राज़ या उसकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ कोई न कोई  प्रेरणा (motivation) ही होती है जो उसको सफल व्यक्तियों के जीवन के संघरसों से मिलती है । की वो इंसान कितना संघर्स करके इस मुकाम तक पहुचा है ।


दोस्तो हमे अपने जीवन life मे कुछ करने की सबसे अधिक प्रेरणा (motivation) सफल व्यक्ति (successful people) की ज़िंदगी के संघर्सो (struggle) के बारे मे जानकर मिलती है , इंसान को ऐसे लोगो  की स्टोरी को पढ़ना  चाहिए जिस से वो यह जान सके की यह इंसान कैसे सफल हुआ ,


जिसे जानने के बाद किसी भी इंसान के अंदर लाइफ मे कुछ भी हासिल करने की  प्रेरणा (motivation) जागती है ,हिम्मत ,हौसला,और,विश्वास,जागता है।। दोस्तो सफल इंसान की ज़िंदगी से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है की वो कैसे इतना संघर्स करके बिना हिम्मत हारे इस मुकाम तक पाहुचा है । 







motivational thoughts in hindi

जीवन के अनमोल विचार -motivational thoughts in hindi

परिवर्तन परिवर्तन ही संसार का नियम है. एक पल में हम करोड़ों के मालिक हो जाते है और दुसरे पल ही हमें लगता लगता है की हमारे आप कुछ भी नहीं है.



इंसान का मन अशांत रहता है और इसे नियंत्रित करना कठिन है, लेकिन अभ्यास और ध्यान से इसे वश में किया जा सकता है.




अपने आपको भगवान् के प्रति समर्पित कर दो. यही सबसे बड़ा सहारा है. जो कोई भी इस सहारे को पहचान गया है वह डर, चिंता और दुखो से आजाद रहता है.




तुम क्यों व्यर्थ में चिंता करते है? तुम क्यों भयभीत होते हो? कौन तुम्हे मार सकता है? आत्मा न कभी जन्म लेती है और न ही इसे कोई मार सकता है.




तुम्हारे पास अपना क्या है जिसे तुम खो दोगे? तुम क्या अपने साथ लाये थे? हर कोई खाली हाथ आया है और खाली हाथ जाएगा.




यहां click करे-kaise bna ek रिक्शेवाले  का बेटा IAS officer


न तो यह शरीर तुम्हारा है और न तो तुम इस शरीर के मालिक हो. यह शरीर 5 तत्वों से बना है – आग, जल, वायु पृथ्वी और आकाश. एक दिन यह शरीर इन्ही 5 तत्वों में विलीन हो जाएगा.




इंसान जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्मो से महान बनता है.



“पूर्णता के साथ किसी और के जीवन की नकल कर जीने की तुलना में अपने आप को पहचानकर अपूर्ण रूप से जीना बेहतर है।”




“नरक के तीन द्वार हैं: वासना, क्रोध और लालच।”




समय से पहले और भाग्य से अधिक किसी को कुछ नहीं मिलता.




इंसान अपने विश्वास से निर्मित होता है. जिस प्रकार वह विश्वास करता है उसी प्रकार वह बन जाता है.




जो इंसान ज्ञान और कर्म को एक सामान देखता है, सिर्फ उसी व्यक्ति का नजरिया सही है.’



हमेशा संदेह करने से खुद का ही नुकसान होता है. संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता न ही इस लोक में है और न ही किसी और लोक में.





जो व्यक्ति अपने मन को नियंत्रित में नहीं करता उनके लिए वह शत्रु के सामान कार्य करता है.




Punjabi quotes




किसी भी सफल इंसान की सफलता राज़ या उसकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ प्रेरणा (motivation) ही होती है जो उसको सफल व्यक्तियों के जीवन संघरसों से मिलती है ।
inspirational quotes in hindi for success







दोस्तो हमे अपने जीवन life मे कुछ करने की सबसे अधिक प्रेरणा (motivation) सफल व्यक्ति (successful people) की ज़िंदगी के संघर्सो (struggle) के बारे मे जानकर मिलती है , इंसान को ऐसे लोगो  की स्टोरी को पढ़ना  चाहिए जिस से वो यह जान सके की यह इंसान कैसे सफल हुआ ,




जिसे जानने के बाद किसी भी इंसान के अंदर लाइफ मे कुछ भी हासिल करने की  प्रेरणा (motivation) जागती है ,हिम्मत ,हौसला,और,विश्वास,जागता है।। दोस्तो सफल इंसान की ज़िंदगी से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है की वो कैसे इतना संघर्स करके बिना हिम्मत हारे इस मुकाम तक पाहुचा है । 



दोस्तो motivational बाते motivational stories ना सिर्फ हमे  प्रेरणा (motivation) देती है ,बल्कि प्रेरित भी  (motivate) करती है कुछ कर दिखाने की-  जो आपके अंदर हौसला और उम्मीद जगाती है मुकाम को हासिल करने की । उम्मीद के सहारे कामयाबी की तरफ पहला कदम उठाने की ताकत देती है । आगे चल कर यही प्रेरणा उम्मीद को विश्वास मे बदल देती है ।



motivation( प्रेरणा) इंसान के अंदर सोए हुए हौसले और उम्मीद को जगाती है की वो आगे बढ़े और लाख मुश्किलों का सामना करते हुए बिना हिम्मत करे अपने लक्षय को हासिल करे । यही motivation इंसान के अंदर सकारात्मक विचारो  को पैदा करती है 



कुछ सफल इंसान ऐसे भी है जिनके जीवन से हमे यह प्रेरणा मिलती है की  मेहनत और हुनर किसी साधन के मोहताज नहीं होते , जी हा दोस्तो , ये वही सफल लोग है जिन्होने बहुत कम साधन होने बावजूद भी अपनी सच्ची लगन और मेहनत के दम पर लाख मुश्किलों का सामना करते हुए बिना हिम्मत करे कामयाबी की बुलन्दियो को छु लिया ।





आपके लिए एक बार फिर से  जीवन के अनमोल विचार जो

आपकी ज़िंदगी बादल दे -motivational thoughts in hindi



जब इंसान बेकार की इच्छाओ के त्याग कर देता है और मै और मेरा की लालसा से मुक्त हो जाता है तब ही उसे शांति मिल सकती है.

जब इंसान अपने काम में आनंद खोज लेते हैं तब वे पूर्णता प्राप्त करते हैं.
अच्छे कर्म करने के बावजूद भी लोग केवल आपकी बुराइयाँ ही याद रखेंगे. इसलिए लोग क्या कहते है इस पर ध्यान मत दो. अपने कार्य करते रहो.

गुस्से से भ्रम पैदा होता है. भ्रम से बुद्धि व्याकुल हो जाती है. जब बुद्धि व्याकुल होती है तब इंसान में तर्क नष्ट हो जाते है. जब तर्क नष्ट होता है तब इंसान का पतन हो जाता है.






भगवत गीता के अनमोल विचार - motivational thoughts in hindi-

 क्या है श्री भगवत गीता - 
श्रीमद्भगवद्‌गीता हिन्दुओं के पवित्रतम ग्रन्थों में से एक है। महाभारत के अनुसार कुरुक्षेत्र युद्ध में श्री कृष्ण ने गीता का सन्देश अर्जुन को सुनाया था। कहा जाता हैं ‘भगवद्’ का मतलब हैं भगवान और ‘गीता’ का मतलब हैं गीत यानी भगवान का गया हुआ गीत। यह महाभारत के भीष्मपर्व के अन्तर्गत दिया गया एक उपनिषद् है। इसमें एकेश्वरवाद, कर्म योग, ज्ञानयोग, भक्ति योग की बहुत सुन्दर ढंग से चर्चा हुई है। इसमें देह से अतीत आत्मा का निरूपण किया गया है।




* जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है, जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना। इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो।


* मैं समस्त प्राणियों के ह्रदय में विद्यमान हूं।


* श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार नर्क के तीन द्वार हैं- क्रोध, वासना और लालच।


* क्रोध से भ्रम पैदा होता है, भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है और जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है। जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है।


* सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता तीनों लोक में कहीं भी नहीं है।

* जो मनुष्य अपने मन को नियंत्रण में नहीं रख सकता वह शत्रु के समान कार्य करता है।


* मैं सभी प्राणियों को एकसमान रूप से देखता हूं। मेरे लिए ना कोई कम प्रिय है ना ज्यादा, लेकिन जो मनुष्य मेरी प्रेमपूर्वक आराधना करते हैं। वो मेरे भीतर रहते हैं और मैं उनके जीवन में आता हूं।





golden thoughts of life in hindi

नए दिन के साथ नई ताकत और नए विचार आते हैं।


 युद्ध में हारा हुआ इंसान दूसरी बार जीत सकता है, मगर अपने आप से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।


इंसान का शब्द नहीं बल्कि वख्त बोलता है।


दुनिया में सबसे सफल इंसान वही है, जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है।”

अपने पैरों को ज़मीन पर और अपने विचारों को बुलंदो की ऊँचाइयों पर रखें।


 इंसान को दुनिया की हर चीज मिल जाती है, नहीं मिलती तो सिर्फ अपनी गलती।


जब एक बार आप Negative विचारों को Positive विचारों के साथ बदल देते हैं, तब आपको अपने आप Positive परिणाम मिलने लगेंगे।


 अपने वह नहीं होते जो फोटो में आसपास खड़े होते हैं, बल्कि अपने तो वह है जो तकलीफों में साथ नहीं छोड़ते।

मैंने अपने जीवन में बहुत सारी महान चीजे प्राप्त कीई है – परिवार, दोस्त, और भगवान।


यदि जिंदगी में शांति चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल पर लेना छोड़ दो।


यदि आपने यह समज लिया कि आपके विचार बहुत शक्तिशाली हैं, तो आपको कभी भी नकारात्मक विचार नहीं आयेंगे।

हम अपने विचारों से बदलते हैं, जैसा हम सोचते हैं, वैसे हम हो जाते हैं।


विचार हमारी भावनाओं की परछाई हैं – हमेशा गहरा, खाली और सरल।
सभी विचारों को अपने काम केंद्रित करें। सूर्य की किरणे जलती नहीं परंतु यदि उसकी एक जगा पर केंद्रित करें तो बहुत ताकतवर बन जाती है।



महान विचार केवल विचारशील मन से बोलते हैं, लेकिन महान कार्य सभी मानव जाति के लिए बोलते हैं।


अपने पैरों को ज़मीन पर और अपने विचारों को बुलंदो की ऊँचाइयों पर रखें।
स्वास्थ्य सबसे बड़ा गिफ्ट है, सबसे बड़ी संपत्ति है, सबसे अच्छा रिश्ता है।
मैं इस लिए प्रकाश को प्यार करता हूँ क्योंकि वह मुझे रास्ता दिखाता है, फिर भी मैं अंधेरे को सहन करूंगा क्योंकि यह मुझे सितारों को दिखाता है।



जब लोग छोटे होते है तब बुद्धिमान लोगों की प्रशंसा करते है और जब बड़े हो जाते है तब दयालु लोगों की प्रशंसा करते है।



सफलता और असफलता में फर्क़ इतना ही है की सफलता में हमारा परिचय दुनिया कराती है और असफलता में हमें दुनिया का परिचय हो जाता है।


यदि आप आप किसी चीज का सपना दिल से देख सकते है, तो आप उस चीज को हासिल भी कर सकते है।!!


यह मायने नहीं रखता की आप इस दुनिया में है की नहीं मगर ये मायने जरुर रखता है कि आप इस दुनिया क्या है।


“दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं , जिन्हे दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती ।

” गलतियाँ करने में बीताया गया जीवन ना सिर्फ अधिक सम्मानीय है, बल्कि बिना कुछ किये बीताये गए जीवन से अधिक उपयोगी भी है “
 यदि लक्ष्य ना मिले तो रास्ते बदलो क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियां बदलते हैं जड़े नहीं “


 इन्हे भी जरूर पढे

जीवन बदल देने वाली ज्ञान से भरी अद्भुत कहानियाँ जरुए पढे 👇

 

बच्चो के लिए बेहद ज्ञान सी भारी कहानियां जरूर पढे 👇

 

👇दुनियां की सबसे प्रेरणादायक कहानियाँ जरूर पढे 👇

रोचक कहानियाँ

 

 

भगवान बुद्ध की ज्ञान से भरी शिक्षाप्रद कहानियाँ 

 

महात्मा बुद्ध और भिखारी की अद्भुत कहानी 

Buddha-moral-story

जरूर पढ़े - दान का फल - ज्ञान से भरे धार्मिक कहानियों का रोचक सफर-

 

No comments